नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम कुम्भज ऋषि के बारे में जानेंगे कि कुम्भज ऋषि कोन थे तथा कुम्भज ऋषि के पिता का क्या नाम था
कुम्भज ऋषि के पिता का नाम क्या था :-
कुम्भज ऋषि के पिता का नाम मित्रा वरुण था
कुम्भज ऋषि के पिता ऋषि मित्रा वरुण दक्षिण भारत मे अपने आश्रम में रहते थे
एक बार देवराज इन्द्र के दरबार में नृत्य करने वाली एक परी जिनका नाम उर्वशी था वो प्रथ्वी पे घूमने के लिए आ गई ! उर्वशी ऋषि मित्रा वरुण के आश्रम के उपर से उड़ती हुई निकली उस परी को देखकर ऋषि मित्रा वरुण मोहित हो गए और उनके मन में काम वासना जाग गई और उनके शरीर से जीवनदायी रस निकल गया और ऋषि मित्रा वरुण ने उस जीवन दायी रस को एक मटके में बंद कर के रख दिया
कुछ समय बाद ऋषि मित्रा वरुण ने देखा कि मटके के अंदर किसी बालक के रोने की आवाज़ आ रही है तो उन्होंने मटके को खोल कर देखा उसमें एक नन्हा बालक था ऋषि मित्रा वरुण ने उस बालक का नाम कुम्भज रखा क्योंकि वह एक कलश में पैदा हुआ था और उन्होंने ही उसका लालन पालन किया क्योंकि ऋषि कुम्भज के पिता एक ऋषि थे तो उन्हें भी ऋषियों के संस्कार मिले और आगे चलकर वो बालक ऋषि कुम्भज के नाम से प्रसिद्ध हुआ
तो दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे जरुर बताना पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद