नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Tik Tok और Instagram से वायरल होकर star बनी Akriti agarwal की इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटो में से 10 सबसे बेस्ट फोटो आपको दिखाने जा रहे है जो कि उसकी सबसे बेस्ट है ।
Akriti agarwal :-
दोस्तो आकृति अग्रवाल एक भारत की जानी मानी टीक टोकर है और सोशल मीडिया स्टार है वे अपने छोटे छोटे विडियो इंस्टाग्राम यूं ट्यूब आदि शोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड करती रहती हैं । आकृति अग्रवाल एक टीक टोकर थी फिर वे टीक टोक के भारत में बैन हो जाने के बाद से इंस्टाग्राम पर अपने विडियो बनाना शुरू कर दिया । आज उनके इंस्टाग्राम 7 लाख 88 हजार फॉलोअर है । जिनके साथ वह हमेशा अपने रीलस विडियो फोटो और इमेज शेयर करती रहती हैं ।
ये भी पढ़े 👉 Tamkeen Khan
Akriti Agarwal age :-
दोस्तो आकृति अग्रवाल का जन्म 25 अप्रैल 1999 को दिल्ली में हुआ । इस प्रकार Akriti agarwal age in 2022 में 23 वर्ष है । अर्थात आकृति अग्रवाल 2022 में 23 वर्ष की हो चुकी है ।
Akriti agarwal career :-
आकृति अग्रवाल ने अपने कैरियर की शुरुवात टीक टोक से कि शुरुवात में उन्होंने टीक टोक पर विडियो बनाना शुरू की धीरे धीरे इनके विडियो टीक टोक पर वायरल होते गए और फॉलोअर जुड़ते गए । एक समय पर आकृति अग्रवाल के टीक टोक अकाउंट पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे । लेकिन जब टीक टोक भारत में बंद हो गया तब आकृति अग्रवाल ने अपना रुख इंस्टाग्राम फेकबुक और यूं ट्यूब की तरफ किया । आज वे इंस्टाग्राम फेसबुक और यूं ट्यूब पर भी अच्छे खासे फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स जोड़ चुकी है ।
Akriti agarwal income :-
दोस्तो शोशल मीडिया स्टार जितने भी है उनकी कमाई लाखो में होती है क्योंकि शोशल मीडिया स्टार अलग अलग तरह से अपनी कमाई करते है । कुछ स्टार्स किसी प्रोडक्ट को स्पोंशर करते है अर्थात उस वस्तु के बारे में लोगो की बताते है बदले में उस प्रोडक्ट की कंपनी से पैसे लेते है और ये पैसे लाखो में होते है । एक अनुमान के मुताबिक आकृति अग्रवाल की महीने की कमाई 2 से 3 लाख रुपए के करीब है ।
Akriti agarwal boyfriend :-
आकृति अग्रवाल ने अभी तक ना तो किसी से शादी की है और ना किसी को डेट कर रही हैं । आकृति अग्रवाल का boyfriend अभी नहीं है । आकृति अग्रवाल अभी सिंगल ही है । आकृति अग्रवाल अभी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहती वह अपने कैरियर की तरफ फोकस रहना चाहती है इसलिए अभी तक वह अकेली ही है ।
Akriti Agarwal photo no 1 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने सिल्वर रंग की ड्रेस पहन रखी है जिसमे आकृति अग्रवाल बहुत हॉट नजर आ रही है आकृति ने अपनी इन फोटो को 21 फरवरी 2022 को अपलोड किया था अब तक उनकी इस पोस्ट पर 16 हजार 727 लोगो ने लाइक के रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
Akriti Agarwal photo no 2 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने ऑरेंज रंग की शर्ट और ब्लैक रंग की पैन्ट पहन रखी है जिसमे आकृति अग्रवाल काफी सुंदर नजर आ रही हैं । इस फोटो को आकृति अग्रवाल ने 24 फरवरी 2022 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पब्लिश की थी । अब तक आकृति अग्रवाल की इस पोस्ट पर 22 हजार 157 लोगो ने लाइक किया है ।
Akriti Agarwal photo no 3 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने हरे रंग की ड्रेस पहन रखी है जिसमे आकृति बहुत ज्यादा सुंदर लग रही है वह हुस्न की परी समान इस फोटो में दिखाई दे रही है । इस फोटो को आकृति अग्रवाल ने 10 फरवरी 2022 को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पब्लिश किया था अब तक इनकी इस फोटो पर 17 हजार 783 लोगो ने लाइक किया है ।
Akriti Agarwal photo no 4 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने नीले रंग की हाफ टी शर्ट और सफेद रंग की स्कर्ट पहन रखी है जिसमे वह काफी खूबसूरत और हॉट नजर आ रही है । इस फोटो को आकृति अग्रवाल ने 8 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था अब तक उनकी इस फोटो पर लगभग 17 हजार 124 लोगो ने लाइक किया है ।
Akriti Agarwal photo no 5 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने लाल रंग की ड्रेस पहन रखी है जिसमे वह काफी ज्यादा हॉट नजर आ रही हैं उनकी इस सुन्दरता में चार चांद लगने का काम उनका हैंड बैग कर रहा है जो की हल्के नीले रंग का है और काफी ज्यादा स्टाइलिश भी है । आकृति अग्रवाल ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर 25 जनवरी 2022 को अपलोड करके पोस्ट किया था । अब तक उनकी इस फोटो को 19 हजार 933 लाइक मिले है ।
Akriti Agarwal photo no 6 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने पर्पल रंग की ड्रेस पहन रखी है जिसमे वह बहुत खुश मिजाज नजर आ रही हैं । आकृति ने अपनी यह फोटो शोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 23 जनवरी को अपलोड किया था । अब तक उनकी इस पोस्ट पर 29 हजार 668 लाइक मिल चुके हैं ।
Akriti Agarwal photo no 7 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने नीले रंग की जैकेट ओर सफेद रंग की स्कर्ट पहन रखी है साथ ही सफेद और नीले रंग के जूते भी पहन रखे है । आकृति अग्रवाल इस फोटो में वेनेटी के पास खड़ी हुई है । उनकी सुंदरता को चौगुना करने का काम उनका ब्लैक चस्मा कर रहा है । इस फोटो में वह हुस्न की परी समान लग रही हैं । इस फोटो को आकृति अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 19 जनवरी 2022 को अपलोड किया था । अब तक उनकी इस फोटो पर लगभग 23 हजार 81 लाइक आ चुके है ।
Akriti Agarwal photo no 8 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने चेकदार साड़ी और ब्लाऊज पहन रखी है । जिसमे वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं । साथ ही उसने काले रंग का चस्मा लगा रखा है जो उनकी सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रहा है । इस फोटो को आकृति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 13 जनवरी 2022 को अपलोड किया था । अब तक उनकी इस फोटो पर 20 हजार 760 लोगो ने लाइक किया है ।
Akriti Agarwal photo no 9 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने सफेद रंग की टी शर्ट और काले रंग का स्कर्ट पहन रखा है । साथ ही वह सफेद रंग के जूते भी पहने हुए है । इस फोटो में वह काफी ज्यादा हॉट नजर आ रही हैं । इस फोटो को आकृति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 6 जनवरी 2022 को अपलोड किया था । अब तक उनकी इस फोटो पर 21 हजार 296 लाइक आ चुके है ।
Akriti Agarwal photo no 10 :-
इस फोटो में आकृति अग्रवाल ने काले रंग की ड्रेस पहन रखी है । और काले रंग के है जूते पहन रखी है । इस फोटो में उसने अपने बालो को नीले रंग के पैन्ट से पैन्ट करवा रखे है । इस फोटो को आकृति अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 4 जनवरी 2022 को अपलोड किया था अब तक उनकी इस फोटो पर लगभग 18 हजार 161 लाइक मिल चुके है ।
तो दोस्तो ये थी आज की पोस्ट अगर अच्छी लगी तो कृपया शेयर के बटन पर क्लिक करके शेयर जरूर करे मिलते है किसी और पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम ।
ये भी पढ़े 👇