🙏 आज संगीत के छेत्र में एक सदी का अंत हो गई
लता मंगेशकर ने इस संसार को अलविदा बोल दिया ।
लता मंगेशकर का पहला गाना फिल्म "पहिली मंगलागौर" में गया था जिसमे वह "नटकी चैगाची नवलाई " गाना गाया था इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा
साल 1974 में सबसे ज्यादा गाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी लता मंगेशकर जी ने बनाया था । लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला भी कहा जाता हैं लता मंगेशकर जी ने अब तक 30000 से ज्यादा गाने गाए है जो कि सारे के सारे हिट हुए है
हम उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है और कामना करते है की भगवान उन्हे अपने चरणों में उच्च कोटि स्थान दे लता मंगेशकर जी हमेशा अमर रहेंगे