सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आकृति मिश्रा की जीवनी । Singer Akriti mishra biography in hindi

Akriti-mishra


नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको राजस्थान की मशहूर गायिका आकृति मिश्रा के जीवन से जुड़ी बहुत सी ऐसी बाते बताएंगे जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा । दोस्तो akriti mishra राजस्थान की मशहूर गायिका है और देखते ही देखते रा रात वह सफलता की ऊंचाइयों पर पहुच गई । आज  जिस मुकाम पर आकृति मिश्रा है वहा तक पहुंचने के लिए लोगो को बरसों बित जाते है । आज हम आकृति मिश्रा के सम्पूर्ण जीवन की जीवनगाथा आपको बताने जा रहे है।  तो चलिए शुरू करते है हमारी आज की पोस्ट Akriti Mishra biography in hindi । 





Akriti mishra :-

दोस्तो आकृति मिश्रा राजस्थान की पिछले दिनों "लिलन प्यारी जाईए जाइए गढ़ खरनाल्या शहर " गाने से वायरल हुई थी और आज वह उचे शिखर पर विराजमान है । दरसअल आकृति मिश्रा ने छोटू सिंह रावना के गाए हुए तेजाजी महाराज का भजन लिलन प्यारी जाइए जाइए को बेहतरीन ढंग से गाया की आज पूरे भारत मे  उनका यह सोंग धूम मचा रहा है । आकृति मिश्रा किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है । उनका नाम भारत तो क्या पूरे देश विदेश में जाना जाने लगा है । आकृति मिश्रा अपनी बल्या अवस्था में ही पूरी दुनियां में नाम कमा चुकी है और इस बात का हर राजस्थानी को गर्व होना चाहिए । 





Akriti mishra biography in hindi

दोस्तो हम सभी यह बात तो जानते है । कि आकृति मिश्रा रातो रात स्टार तो बन गई मगर हम उसके पीछे की अपार मेहनत छिपी हुई है । दोस्तो आकृति मिश्रा ने अपने भजन संगीत की शुरुवात महज 7 वर्ष की अल्प आयु में ही कर दी थी । वह भजनों में जाती मगर उनको मोका नहीं दिया जाता । ब बल्कि उन्हे यह कहा जाता की यह लड़की है भजन गाकर क्या करेगी । आखिर जाना तो ससुराल ही है । मगर उनके पिता ने उनको संभाले रखा । आकृति मिश्रा पर दुखों का पहाड़ तब टूटा जब 2017 में उनके पिता का देहांत हो गया । तब वह 1 वर्ष तक भजनों से दूर रही और इस दौरान अपनी पढ़ाई से भी दूर रही । 



जब उनके पिता का देहांत हो गया तब उनके सारे घर की जिम्मेदारी उनके भाई सुनील पर आ गई । सुनील मिश्रा ने पूरे घर को संभाला और आकृति मिश्रा को फिर से गायकी में लेकर आए । अथाह मेहनत का फल आकृति मिश्रा को साल 2021 में मिला जब उनका एक विडियो लिलन प्यारी जाईजे जाईजे राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे भारत मे वायरल हुआ।  इस दौरान हर लोगो के स्टेटस पर आकृति का यह सोंग लगा हुआ था और यह काफी ज्यादा वायरल हुआ । आज अपनी मेहनत के कारण ही आकृति मिश्रा इस मुकाम तक पहुंची है । 





Akriti mishra birthday & place :-

आकृति मिश्रा का जन्म सन् 23 अक्टूबर 2002 को राजस्थान के झुंझुनू जीले के नवलगढ़ तहसील के छोटे से गांव पीपली में हुआ । आकृति मिश्रा के जन्म के कुछ दिनों बाद ही उनके परिवार वाले राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने लगे । आकृति मिश्रा के पिता का नाम पवन कुमार मिश्रा है वहीं आकृति मिश्रा की माता का नाम पार्वती देवी है । आकृति मिश्रा के एक भाई और एक बहन भी है । आकृति मिश्रा के भाई का नाम सुनील मिश्रा है वहीं आकृति मिश्रा की बहन का नाम अनुराधा मिश्रा है । आकृति मिश्रा ने अपने स्कूली शिक्षा भीलवाड़ा से ही पूरी की है । आकृति मिश्रा अभी कॉलेज में B. A Second years की छात्रा है ।




Akriti mishra age :-

आकृति मिश्रा का जन्म 2002 में हुआ था इस प्रकार Akriti mishra age in 2022 में 20 वर्ष है । अर्थात आकृति मिश्रा आने वाले अक्टूबर की 23 तारीख को 20 वर्ष की हो जाएगी । 





Akriti mishra boyfriend :-

आकृति मिश्रा अभी सिंगल ही है और उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है आकृति मिश्रा अभी अपने करियर के बारे में सोच रही है और वे अपने करियर पर फोकस रहना चाहती है । आकृति मिश्रा की वैवाहिक स्थिति भी अभी तक अविवाहित ही है । आकृति मिश्रा अपने Singing टैलेंट को और निखारना चाहती है इसलिए वह अभी इन झंझट में नहीं पड़ना चाहती है । 





Akriti mishra viral bhajan :-

आकृति मिश्रा के कई भजन और गाने है । । अगर उनके कुछ भजन और गाने काफी ज्यादा वायरल हुए है । जिनमे मुख्य लिलन प्यारी भजन है । इसके साथ ही आकृति मिश्रा के अन्य वायरल भजन  माताजी भजन , तेजाजी भजन और बालाजी भजन है । आकृति मिश्रा ने लखबीर सिंह लखा के साथ में भी मंच शेयर किया था । साल 2012 में लखबीर सिंह लखा भीलवाड़ा में आए थे तब उन्होंने आकृति मिश्रा की गायकी सुनी और फिर उन्होंने कहा कि अगर आकृति मिश्रा को सही संगीत की शिक्षा दी जाए तो ये बची अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगी । आकृति मिश्रा ने इसके अलावा प्रकाश माली, मेहनुदिंन मंचला , उमा लहरी जैसे गायकों के साथ भी मंच शेयर किया है ।




Singer Akriti mishra instagram :-

दोस्तो आकृति मिश्रा अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपने फैंस के साथ अपने जीवन के पल और अपने विचार इंस्टाग्राम के जरिए साझा करती रहती है आकृति मिश्रा के इंस्टाग्राम पेज पर 69.6 हजार फॉलोअर्स है । नीचे हम आपको आकृति मिश्रा द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई फोटो में से 10 सबसे बेस्ट फोटो आपको दिखाने जा रहे है ।

ये भी पढ़े 👇

Simran Kaur

Girl viral video

Sonia Arora

Anupama Agnihotri






Most Popular

Sonia Singh Rajput ऐसे काम करके स्टार बनी है देखे लाइव फ्रूफ |

Sonam Gurjari : सोनम का ऐसा डांस की शर्म से पानी पानी हो जाओगे

शादीशुदा औरत को पटाने के 22 आसान तरीके BNTV

इतना गंदा डांस की सब कुछ दिख गया देखे विडियो 😱 | Brishti Samaddar Video

Meenu Prajapati : इन 10 फोटो में मीनू प्रजापति लग रही है परियो की रानी

यमराज के माता पिता का क्या नाम था और यमराज की मौत कैसे हुई सम्पूर्ण कथा

रावण किस गोत्र का ब्राह्मण था ? | Ravan story in hindi | Happy Dashhara 2022

Hot video :- Brishti Samaddar ने किया गंदा डांस देखे विडियो

Hot video :- Brishti samaddar ने किया गंदा डांस देखे विडियो

पूनम राजपूत ने शेयर की हॉट फोटो लोग बोले लटक रही है